प्रदर्शन के दौरान अपने संसदीय-क्षेत्र वायनाड पहुँचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे। राहुल तब वहां पहुंचे जब जबरदस्‍त प्रदर्शन हो रहा था। आपको बता दें कि प्रदर्शनकारी हाल के दिनों में जंगली हाथियों के हमलों से परेशान हैं और अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया है कि जंगली हाथियों के हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

राहुल गांधी वाराणसी में अपनी भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा बीच में ही रोककर अपने संसदीय क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले के मुद्दे पर समीक्षा बैठक में भाग लेने वायनाड पहुंचे। उनके साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल सहित स्‍थानीय कांग्रेसी नेता भी वायनाड पहुंचे। पदामला में राहुल हाथी के हमले में मारे गए अजीश के परिजनों से मिले। बताते चलें कि 10 फरवरी को अजीश पर जंगली हाथी ने उसके घर के बाहर हमला कर दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.