बेंगलुरु में भूजलस्तर गिरा, जल संकट से मचा हाहाकार..

बेंगलुरु: बेंगलुरु में तेज़ी से घटते पीने के पानी के जल स्तर और शहरी जनसंख्या की पानी की ज़रूरतों का तालमेल गड़बड़ाना अब जनता को भारी पड़ने लगा है. सभी रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए पहले ही सख़्त नियम लागू कर दिए हैं.

इस बीच लोगों ने सोशल मीडिया पर सरकार और बड़ी कंपनियों से आग्रह किया है कि थोड़े समय के लिए वे अपने कर्मचारियों घर से काम करने की सहूलियत दें ताकि वे अपने घरों को लौट सकें और पानी की ज़रूरत का दबाव कम हो सके. एचटी के मुताबिक सोशल मीडिया मौसम ब्लॉगर, ‘बेंगलुरु वेदरमैन’ ने भविष्यवाणी की है कि कम से कम अगले महीने तक बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है.

एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “बेंगलुरु शहर में भीषण गर्मी के दिनों और गंभीर जल संकट के साथ और इस महीने अब तक ढंग से बारिश नहीं होने के कारण, यह सही समय है कि कर्नाटक सरकार मानसून शुरू होने तक लोगों को घर में रहकर काम करने का विकल्प देने पर विचार करे.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.