Champawat| बैंक खाते से लाखों उड़ाने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंपावत जिले की बनबसा पुलिस व साइबर सेल के संयुक्त प्रयास से एक साइबर ठग को दिल्ली से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
आपको बता दें कि बनबसा चुना भट्टा क्षेत्र की कलावती देवी द्वारा 12 मार्च को बनबसा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार उनके 12 वर्षीय पोते योगेंद्र चंद से मोबाइल पर फ्री फायर गेम के माध्यम से दिल्ली का एक साइबर ठग संपर्क में आया और उसने बच्चे को गेम आईडी देने के लालच में बहला-फुसलाकर उसके पेटीएम से 146800 रुपए उड़ा दिया।
इस मामले में पीड़िता द्वारा शिकायत करने पर बनबसा थाने में दिल्ली निवासी राम आनंद के खिलाफ 420 आईपीसी धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं इस मामले में एसपी देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर सीओ अभिनय चौधरी के नेतृत्व में बनबसा पुलिस तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा साइबर ठग को शहदरा पूर्वी दिल्ली स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा एक मोबाइल फोन एमआई और एक सिम भी बरामद किया गया है। वहीं इस पूरे मामले में सीओ अभिनय चौधरी ने बताया कि आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है तथा पीड़िता के खाते से उड़ाए गई रकम 146800 रुपए कोर्ट के माध्यम से पीड़िता को वापस कराने का प्रयास किया जाएगा।