पटना में लूट की बड़ी वारदात, हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मियों को लुटेरों ने बनाया बंधक

पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी पर धावा बोला और 8 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। वहीं, दिनदहाड़े हुई घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

इलाके में फैली सनसनी
जानकारी के मुताबिक, घटना बिहटा थाना क्षेत्र की महिंद्रा फाइनेंस कंपनी की है। बताया जा रहा है कि शनिवार को आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी ग्राहक बनकर महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में आए और फिर कर्मचारियों को हथियार के बल पर स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया। कर्मचारियों को बंद करने के बाद अपराधियों ने लॉकर में रखे आठ लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले को लेकर सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से लूट की सूचना मिली है और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी जिले में लूट की कई घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद पुलिस बैंकों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह है और आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.