शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए ‘हर घर दस्तक अभियान’ को करना होगा तेज़: पीएम

  • पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 व ओमिक्रोन की रोकथाम को लेकर की चर्चा

अभिज्ञान समाचार/ न्यूज़ डेस्क। कोरोना वायरस और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। कोविड समीक्षा बैठक के दौरान पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से राज्यों के हालातों का जायजा लिया और कोरोना वायरस के फैलने को रोकने के लिए कदमों पर विस्तार से चर्चा की। इस मीटिंग में प्रदेशों में लगाई गई पाबंदियों पर भी चर्चा हुई और उन उपायों पर भी मंथन हुआ, जिससे कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर रोक लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 3 हजार पार, राजधानी 1234 मामलों के साथ अब भी अव्वल

मुख्यमंत्रियों संग बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सौ साल की सबसे बड़ी महामारी से भारत की लड़ाई अब तीसरे साल में प्रवेश कर चुकी है। मेहनत हमारा एकमात्र पथ है और विजय एकमात्र विकल्प है। हम 130 करोड़ भारतीय अपने प्रयासों से कोरोना से जीतकर ज़रुर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर पहले जो संशय की स्थिति थी, वो अब धीरे-धीरे साफ हो रही है। पहले जो वैरिएंट थे, उनकी अपेक्षा कई गुना अधिक तेज़ी से ओमिक्रॉन वैरिएंट सामान्य जन को संक्रमित कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 सेलाकुई के एक स्कूल में 8 छात्र और स्टाफ कोरोना संक्रमित, अभिभावक परेशान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक दिन में अमेरिका में 14 लाख से ज्यादा केस आए हैं। हमारे स्वास्थ्य एक्सपर्ट स्थिति का आकलन कर रहे हैं। यह स्पष्ट है कि हमें सतर्क रहना है, लेकिन घबराहट से बचना भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि आज राज्यों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है। फ्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को ‘प्रीकॉशन डोज़’ जितनी ज़ल्द लगेगी उतना ही हमारे हेल्थ केयर सिस्टम का सामर्थ्य बढ़ेगा। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक अभियान को हमें और तेज़ करना है।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून: ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाह रहे हैं तो पढ़ लें नए नियम, नई गाईडलाइन में बदले नियम

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र द्वारा राज्यों को आवंटित 23,000 करोड़ रुपये के पैकेज का अच्छी तरह से उपयोग किया गया है। कई राज्यों ने अपने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया है। पीएम ने कहा हमें सतर्क रहना है, सावधान रहना है, लेकिन Panic की स्थिति ना आए, इसका भी ध्यान रखना है। हमें ये देखना होगा कि त्योहारों के इस मौसम में लोगों की और प्रशासन की एलर्टनेस कहीं से भी कम नहीं पड़ेे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…