एनएचएम कर्मियों की हड़ताल जारी, हरियाणा की तर्ज पर सुविधाएँ देने की मांग
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड पे का लाभ देने सहित दो सूत्रीय मांगों के समर्थन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन की हड़ताल जारी है। एनएचएम कर्मियों ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। कर्मचारियों के पक्ष में कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने से उनमें खासा रोष बना हुआ है।
यह भी पढ़ें 👉 नए साल के जश्न पर सख्ती: इस बार 31 दिसंबर को दो घंटे पहले ही खत्म करना होगा न्यू ईयर का जश्न
गांधी पार्क में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर उदासीन रवैया अपनाया रही है। कर्मचारियों ने कहा कि वह पिछले 17 वर्षो से स्वास्थ्य सेवाओं में पूरी ईमानदारी के साथ सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही कोविड महामारी के दौरान जहां कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य किया, लेकिन आज उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। वही एनएचएम कर्मियों की मांगों पर प्रदेश सरकार द्वारा अनदेखी करने उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा ने रोष व्यक्त किया और एनएचएम कर्मियों के आन्दोलन को अपना समर्थन दिया है। उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व लोकसभा पौड़ी प्रत्याशी इं. डीपीएस रावत ने कहा कि स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम) कर्मचारियों के आंदोलन को सरकार हल्के न ले, कर्मचारी सरकार को अपनी अनदेखी का परिणाम चुनाव में देंगे।
यह भी पढ़ें 👉 अब आयुर्वेद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की नियुक्ति मामले में आयुष मंत्री पर उठे सवाल
उन्होंने कहा कि हरियाणा में एनएचएम कर्मियों को बेहतर ग्रेड पे के साथ अन्य बहुत सी सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन लंबे समय से मांग करने के बाद भी उत्तराखंड के एनएचएम कर्मियों की सुध नहीं ली जा रही है। इं डीपीएस रावत ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे ये युवा बेरोजगार हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। उनके परिवारों का पालन पोषण किस प्रकार से हो रहा हैं यह सरकार नहीं जानती है। रावत ने कहा कि युवा अपना घर परिवार को छोड़कर अपनी मांगों के खातिर सर्द मौसम में गाँधी पार्क के गेट सामने खुले आसमान के नीचे डटे हुए हैं लेकिन सरकार उनकी सुध तक नहीं ले रही है। इं डीपीएस रावत एनएचएम कर्मचारियों से मिले और उनकी समस्या सुनी और उन्हें पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।