मुख्य सचिव ने इन अधिकारियों को दिए जून 2024 तक ये कार्य पूर्ण करने के निर्देश…

देहरादून सचिवालय में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत आयोजित जल जीवन मिशन की चतुर्थ शीर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को मिशन के तहत संचालित सभी प्रोजेक्ट्स को जून 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि देहरादून तथा टिहरी जनपदों में 500 गांवों को स्वच्छ सुजल ग्राम बनाने के पायलट प्रोजेक्ट पर तत्परता एवं गम्भीरता से कार्य किया जाए।

सीएस ने जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट्स की थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग को भी टाइम बाउण्ड करवाने और जल जीवन मिशन (एसडब्ल्यूएसएम तथा डीडब्ल्यूएसएम ) के कर्मचारियों का मूल्यांकन के आधार पर वेतन वृद्धि के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी 13 जिलों में शत् प्रतिशत एफएचटीसी (फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन) कवरेज पूर्ण करने के साथ ही स्कूलों में पेयजल, बेसिन और शौचालयों में जलापूर्ति के सौ फीसदी लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल,  नितिन भदौरिया एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…