नाराज हरीश रावत को कांग्रेस नेतृत्व ने दिल्ली तलब किया, बनाया जा सकता है सीएम का चेहरा
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में छिड़ी सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। संगठन से नाराज चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मनाने के लिए हाईकमान डैमेज कंट्रोल में जुट गया है। इसी क्रम में हरीश रावत को दिल्ली तलब किया गया है। हालांकि आज वह पूर्व निर्धारित बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें 👉 ओमिक्रोन का कहर: मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू, उत्तराखंड भी तैयारी में
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) के ट्वीट ने सियासी हलचलें तेज कर दी हैं। उन्होंने अपने ट्वीट्स के जरिए पार्टी से अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उत्तराखंड कांग्रेस में मचा घमासान का यह मामला दिल्ली तक पहुंच चुका है। जिसके बाद कांग्रेस अपने डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। इसी क्रम में रावत को दिल्ली तलब किया गया है। जहां आज वो एक पूर्व निर्धारित बैठक में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें 👉 चीन में एक बार फिर लगा लॉकडाउन, घरों में कैद हुए लोग
वहीं राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा समेत कई विधायक हरीश रावत के समर्थन में आ गए हैं। और उन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री चेहरा (Uttarakhand CM Face) बनाने को लेकर दबाव डाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्टों के जरिए कई वरिष्ठ नेता और विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री को समर्थन देने की बात कही है। पोस्ट में कहा गया है कि ‘जहां हरदा, वहां हम।’ अब कहा यह भी जा रहा है कि अगर रावत का मुद्दा नहीं सुलझता है और स्थितियां बनती हैं तो उनके समर्थक पार्टी से भी अलग हो सकते हैं। ऐसे में पार्टी के लिए रावत की नाराजगी दूर करना और भी जरूरी हो गया है।