अभिज्ञान समाचार/ न्यूज़ डेस्क। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन ने पश्चिमी शियान शहर में लॉकडाउन लगा दिया है। वुहान में महामारी के शुरू होने के बाद से चीन का इस शहर को लेकर ये सबसे बड़ा कदम है। चीन का ये कदम बताता है कि दो साल पहले वुहान में सामने आए मामले के बाद वायरस को लेकर चीन का रुख कितना सख्त रहा है। शियान शहर की 1 करोड़ 30 लाख आबादी से घरों के भीतर ही रहने को कहा गया है और जरूरत का सामान लेने बाहर जाने के लिए एक ही व्यक्ति को नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें 👉 ओमिक्रोन का कहर: मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू, उत्तराखंड भी तैयारी में
शहर से बाहर गैर-जरूरी यात्राओं पर पाबंदी लगा दी गई है। 14 जिलों में 127 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है।चीन में कोरोना वायरस के मामले ऐसे वक्त पर सामने आ रहे हैं जब फरवरी में विंटर ओलंपिक का आयोजन होना है। गर्मियों में कहर बरपाने के बाद डेल्टा का असर बेहद कम हो चुका है। लेकिन अब नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने चिंताएं बढ़ा दी हैं जो पुराने वायरस से बचाव के लिए लगे टीकों के लिए चुनौती पेश कर रहा है।