आज कंपनियों ने जारी किए तेल के नए दाम जानिए आपके शहर में कितने हैं पेट्रोल के दाम

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज चौबीसवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 24वें दिन के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव न होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिल रही है।बीते तीन सप्ताह पहले आम आदमी को राहत देते हुए तेल के दामों में बड़ी गिरावट की गई थी। इससे पहले कई राज्यों में डीजल के दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके थे। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे थे।दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल कीमत 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत आज दिल्ली कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।

डीजल और पेट्रोल के रेट:

  • दिल्ली : डीजल- 86.67, पेट्रोल -103.97
  • मुंबई : डीजल- 94.14 , पेट्रोल- 109.98
  • कोलकाता: डीजल – 89.79, पेट्रोल- 104.67
  • चेन्नई: डीजल- 91.43, पेट्रोल -101.40

(नोट: डीजल-पेट्रोल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है। )

यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन- आज मुंबई के आजाद मैदान में महापंचायत, कृषि कानून वापस लेने वाले विधेयक कल पेश होंगे लोकसभा में

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।जानिए आपके शहर में कितना है दाम पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…