उत्तराखंडः इस विधायक की पत्नी को पार्टी से किया गया निष्कासित…

Uttarakhand Politics: उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की पत्नी बसपा प्रदेश महासचिव और लोकसभा सीट से संभावित प्रत्याशी सोनिया शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन पर कई गंभीर आरोप लगे है, तो वहीं सोनिया ने गुटबाजी के चलते इस्तीफा देने की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार  सोनिया शर्मा को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। हालांकि सोनिया शर्मा की ओर से एक पत्र  भी जारी हुआ है कि उन्होंने 17 अगस्त को ही हाईकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया था। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जिलाध्यक्ष को किसी प्रदेश महासचिव को निष्कासित करने का अधिकार नहीं है। बहरहाल सोनिया शर्मा को बहुजन समाज पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वह लोकसभा टिकट की दावेदार थी और कहा जा रहा था कि वह बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी।

आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से सोनिया शर्मा के पति खानपुर विधायक उमेश शर्मा की आजाद समाज पार्टी के संयोजक चंद्रशेखर रावण से नजदीकी बढ़ रही थी। पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को लग रहा था कि खानपुर विधायक उमेश शर्मा और उनकी पत्नी सोनिया शर्मा बहुजन समाज पार्टी के बजाय अपनी राजनीति कर रहे हैं। जिसकी निरंतर रिपोर्ट बसपा सुप्रीमो मायावती तक पहुंच रही थी।

गौरतलब है कि सोनिया शर्मा बीती 29 मार्च को बसपा में शामिल हुई थीं। हालांकि सोनिया शर्मा द्वारा पार्टी में गुटबाजी के चलते इस्तीफा देने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी के हरिद्वार जिले में दो विधायक है । दोनों ही विधायक सोनिया शर्मा के समर्थन में नहीं थे और उन्होंने हमेशा उनके कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी। जिला और प्रदेश संगठन भी सोनिया शर्मा से धीरे-धीरे कर दूरी बना रहा था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…