उत्तराखंड: चुनाव परिणाम आज, कुछ ही देर में जारी होने लगेंगे परिणाम, 632 प्रत्याशी हैं मैदान में, देखें लाइव चुनाव परिणाम..
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आज सामने आएंगे। चुनाव आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर मतगणना स्थलों की सुरक्षा चाकचौबंद कर ली है। 10 मार्च यानि गुरुवार को सुबह 8 बजते ही नतीजों के रुझान जारी होने शुरू होंगे। और तकरीबन दोपहर तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि उत्तराखंड में किसकी सरकार बनने जा रही है। आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग के Voter Helpline App (मोबाइल ऐप) पर भी आपको उत्तराखंड के साथ ही सभी राज्यों के चुनाव परिणाम देखने को मिल जाएंगे। बताया दें कि 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। आज सभी राज्यों के चुनाव परिणाम आएंगे। 70 सीटों के लिए 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
उत्तराखंड में विभिन्न वोटिंग माध्यमों से प्राप्त मतों की संख्या
- ईवीएम से पड़े कुल वोटों की संख्या – 52 लाख 96 हजार 645 वोट
- पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त वोट – 1 लाख 07 हजार 314
- मतगणना स्थल – 70
- मतगणना में तैनात कुल कार्मिक – 7681
उत्तराखंड में पार्टी व प्रत्याशियों की संख्या
- विधानसभा सीटें – 70
- विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की संख्या – 632
- सभी सीटों पर उतरे हैं इन पार्टियों के प्रत्याशी – भाजपा और कांग्रेस
- बसपा प्रत्याशी – 60 सीटों पर
- सपा प्रत्याशी – 56 सीटों पर
- उक्रांद प्रत्याशी – 46 सीटों पर
- अन्य प्रत्याशी – 260
लाइव चुनाव परिणाम के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
“सभी 13 जिलों के लिए मतगणना के लिए सभी तैयारी गई हैं। प्रत्येक विधानसभा के लिए 3 हॉल हैं, जिनमें 2 में EVM और एक में पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। 3-लेयर सिक्योरिटी और CCTV कैमरे लगाए गए हैं। मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा मतगणना संपन्न हो जाने के बाद किसी भी प्रत्याशी या संगठन द्वारा भीड़ मंडी परिसर में नहीं की जाएगी और न ही विजय जुलूस निकाला जाएगा। निर्वाचन परिणाम घोषणा के उपरांत प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु विजयी प्रत्याशी स्वयं उपस्थित होकर प्रमाणपत्र प्राप्त करेंगे।प्रमाण पत्र प्राप्त करने के समय अधिकतम चार व्यक्ति अपने साथ ले जा सकते हैं”। – सौजन्या, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड।