उत्तराखंड इलेक्शन ब्रेकिंग: इस सीट पर बच्चे ने डाला वोट, वायरल वीडियो में खुली पोल, दर्ज हुआ मुकदमा
हल्द्वानी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। अब महज कुछ ही दिनों में सभी को परिणाम का इंतजार है। इलेक्शन के दौरान की कई गतिविधियों के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। दरअसल हल्द्वानी विधानसभा सीट पर बच्चे के वोट डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर आने से शासन हरकत में आ गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें 👉 Mission Admission: केंद्रीय विद्यालय में नए सत्र में एडमिशन के लिए सोमवार से शुरू होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
दरअसल हल्द्वानी विधानसभा सीट पर बच्चे के वोट डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे राजनीति में घमासान मच गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह वीडियो हल्द्वानी विधानसभा सीट का बताया जा रहा है। वीडियो में एक छोटा बच्चा मतदान केंद्र के अंदर ईवीएम में वोट डालता नजर आ रहा है। एक व्यक्ति के कहने पर बच्चा वोट ईवीएम मशीन का बटन दबा रहा है। ऐसे में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-59 हल्द्वानी कमल जोशी ने सोशल मीडिया में ईवीएम के साथ फोटो वायरल करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से संज्ञान में आया है कि हल्द्वानी के किसी मतदेय स्थल से ऐसा किया गया है, इसलिए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।