उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत आठ मंत्री लेंगे शपथ, रितु खंडूरी बन सकती हैं पहली महिला स्पीकर
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में बस कुछ ही देर में राज्य के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से पद और गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे है। सूत्रों के मुताबिक उनके साथ आठ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे। देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाले धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ बीजेपी के दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मंच पर काबीना मंत्रियों के लिए 8 सीट रिजर्व रखी गयी है। पार्टी नेताओं के मुताबिक सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, चंदन राम दास, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य और प्रेमचंद अग्रवाल को शपथ ग्रहण के लिए फोन से सूचित भी किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार रितु खंडूरी को राज्य की पहली महिला स्पीकर बनाया जा सकता है।