नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, बालवाटिकाओं का उद्घाटन कर सीएम धामी ने किया शुभारंभ
- सीएम धामी ने मंगलवार को शिक्षा महानिदेशालय में बालवाटिकाओं का उद्घाटन कर किया नई शिक्षा नीति का शुभारंभ
देहरादून। पूरे देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 (New National Education Policy-2020) को लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शुभारंभ कर दिया है। सीएम धामी ने मंगलवार को शिक्षा महानिदेशालय में बालवाटिकाओं का उद्घाटन कर सूबे में नई शिक्षा नीति का औपचारिक रूप से विधिवत शुभारंभ किया। माना जा रहा है कि राज्य में नई शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगी।
उत्तराखंड में 12 जुलाई 2022 से नई शिक्षा नीति लागू कर दी गई है। सबसे पहले विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) को शुरू किया गया है। सीएम धामी ने इसका शुभांरभ किया है। इसके साथ ही सीएम ने प्राइमरी निदेशालय के भवन का भी उद्घाटन किया। आपको बताते चलें कि भारत सरकार ने न्यू नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 आरंभ की है जिसके अंतर्गत शिक्षा को और आधारभूत व सुदृढ़ बनाते हुए नवीन बदलावों को शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत पहले 10 प्लस 2 का पैटर्न फॉलो किया जाता था लेकिन नई शिक्षा नीति के अंतर्गत 5 प्लस 3 प्लस 3 प्लस 4 (5+3+3+4)का पैटर्न फॉलो किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के माध्यम से भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाना है।