UPI यूजर्स हो जाएं अलर्ट! बिना OTP भी खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानिए ‘Jumped Deposit’ फ्रॉड क्या है?

डिजिटल पेमेंट के दौर में UPI हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसी के साथ साइबर अपराधी भी नए-नए तरीके खोज रहे हैं। हाल ही में एक नया फ्रॉड सामने आया है जिसे ‘Jumped Deposit Scam’ कहा जा रहा है। इसमें न तो OTP मांगा जाता है, न कोई लिंक भेजा जाता है और न ही कोई ऐप इंस्टॉल कराई जाती है, फिर भी आपके खाते से बड़ी रकम गायब हो सकती है।

क्या है Jumped Deposit Scam?

इस फ्रॉड की शुरुआत तब होती है जब किसी अनजान व्यक्ति द्वारा आपके बैंक अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। कुछ ही देर में आपको बैंक या UPI ऐप से एक मैसेज मिलता है कि आपके अकाउंट में रकम जमा हुई है।

इसके बाद ठग आपको कॉल करता है और कहता है कि पैसे गलती से आपके खाते में आ गए हैं, कृपया वापस कर दीजिए। क्योंकि पैसे वाकई आपके अकाउंट में आ चुके होते हैं, आप उसकी बात पर भरोसा कर लेते हैं।

असल जाल कहाँ बिछाया जाता है?

जब आप UPI ऐप खोलते हैं, उसी समय सामने वाला व्यक्ति आपके पास पेमेंट रिवर्स या ‘Collect Request’ भेज देता है। लेकिन वह रिक्वेस्ट उतनी रकम की नहीं होती जितनी उसने भेजी होती है, बल्कि उससे कई गुना ज़्यादा की होती है।

जैसे: आपके खाते में ₹5,000 आए,

लेकिन ठग ₹50,000 की रिक्वेस्ट भेज देता है,

आप यह सोचकर कि पैसे लौटाए जा रहे हैं, UPI PIN डाल देते हैं,

और खाते से ₹50,000 कट जाते हैं,

यह पूरा खेल कुछ सेकंड में हो जाता है और किसी OTP या चेतावनी के बिना बड़ी रकम उड़ जाती है।

क्यों कहा जाता है इसे ‘Jumped Deposit’?

इस स्कैम में अपराधी पहले आपके अकाउंट में एक छोटी रकम “डाल” देता है और फिर उसी के सहारे बड़ी रकम “खींच” लेता है। यानी पैसा पहले अंदर आता है और फिर छलांग लगाकर कई गुना बाहर चला जाता है — इसलिए इसे Jumped Deposit कहा जाता है।

कैसे बचें इस फ्रॉड से?

साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार कुछ सावधानियां आपको सुरक्षित रख सकती हैं:

  • अगर किसी अनजान व्यक्ति से पैसे आएं तो तुरंत वापस न करें।
  • कम से कम 30 मिनट इंतजार करें, क्योंकि ज्यादातर फर्जी रिक्वेस्ट कुछ समय बाद खुद ही एक्सपायर हो जाती हैं। 
  • किसी के कहने पर तुरंत UPI PIN न डालें।
  • पैसे लौटाने के लिए केवल बैंक या UPI ऐप के ऑफिशियल ‘Refund’ या ‘Return’ ऑप्शन का ही उपयोग करें।
  • संदिग्ध लेनदेन की शिकायत तुरंत बैंक और NPCI या साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज करें। 

UPI सुविधाजनक है, लेकिन ज़रा-सी लापरवाही भारी नुकसान करा सकती है। Jumped Deposit Scam दिखाता है कि बिना OTP के भी आपका अकाउंट खाली किया जा सकता है। इसलिए सतर्क रहें, सोच-समझकर ही कोई भी UPI ट्रांजैक्शन करें और किसी दबाव में आकर PIN न डालें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…