हरिद्वार में पर्यटन विभाग ने नया पंजीकरण केंद्र किया शुरू, अतिरिक्त कोटे से श्रद्धालु तुरंत करवा सकेंगे रेजिस्ट्रेशन
अभिज्ञान समाचार / हरिद्वार।
चार धाम यात्रा में इस साल तीर्थ यात्रियों का सैलाब लगातार उमड़ रहा है। जिस कारण तीर्थ यात्रियों को कई दिक्कतें भी हो रही हैं। लेकिन अब चार धाम यात्रा पर आ रहे तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी है। हरिद्वार में पर्यटन विभाग ने नया पंजीकरण केंद्र शुरू कर दिया है। यह केंद्र हरिद्वार की पंतद्विप पार्किंग में खोला गया है। इसमें तीन काउंटर पर पंजीकरण किया जा रहे हैं। यहां पर अतिरिक्त कोटे से तत्काल रजिस्ट्रेशन कराए जा सकेंगे। बता दें कि 2 दिन पहले टूर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने पर्यटन सचिव से मुलाकात में अतिरिक्त पंजीकरण केंद्र खोलने की मांग उठाई थी। जिसके बाद सचिव दिलीप जावलकर द्वारा पीसीएस अरविंद पांडे को हरिद्वार भेजकर पंजीकरण केंद्र शुरू करने के निर्देश दिए गए।