टाइगर के हमले से गुलदार की मौत
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
उधम सिंह नगर जनपद मे सीमांत खटीमा के सुरई रेंज में वन्यजीव संघर्ष के दौरान दो टाइगर्स के हमले से एक गुलदार की हुई मौत। वहीं गुलदार की मौत से वन विभाग में मचा हड़कंप। आपको बता दें कि सुरई तृतीय बीट कक्ष संख्या 46-डी में वन विभाग की टीम की गश्त के दौरान एक गुलदार का शव दिखाई दिया था जिसके आसपास दो टाइगर भी मंडराते हुए नजर आए। जिसकी सूचना टीम द्वारा रेंज अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को भी दी गई। वहीं गुलदार को मारने के बाद आक्रामक की स्थिति में कई घंटों तक गुलदार के शव के आसपास मंडराते रहे टाइगर। घंटों मशक्कत के बाद वन विभाग ने गुलदार के शव को टाइगर्स के कब्जे से छुड़ाया तथा तथा मौके पर उपस्थित डॉक्टरों के पैनल द्वारा मृत गुलदार का पोस्टमार्टम करने के बाद उसकी अंत्येष्टि की गई।
इस मामले में सुरई रेंज के रेंजर सुधीर कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंच कर पाया गया कि मृत गुलदार के आसपास घूम रहे दो बाघ हमला करने की फिराक में थे, जहां काफी मेहनत और कड़ी मशक्कत के बाद अमृत गुलदार को कब्जे में लेकर उपस्थित डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद उसकी अंत्येष्टि की गई।
वहीं एडवाइजरी जारी कर आसपास लोगों को सूचना दी गई कि अकेले जंगल में न जाए क्योंकि बाघ आक्रामक की स्थिति में कभी भी हमला कर सकते हैं।