चोरी गई 121 सैटरिंग की प्लेटे समेत तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार
डोईवाला। पुलिस ने अलग-अगल स्थानों से चोरी गई 121 सैटरिंग की प्लेटों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 11 दिसंबर को सुरेश सजवाण पुत्र दयाल सिंह सजवाण निवासी जोगियाणा द्वारा पुलिस को तहरीर दी कि उनके निर्माणधीन मकान से अज्ञात चोरो द्वारा सैटरिंग की लोहे की प्लेटे चोरी कर ली गई हैं। जिस पर पुलिस ने मु0अ0स0- 440/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया।
वहीं बीते 8 नवम्बर को मौ0अफजाल पुत्र मौ0अशफाक निवासी- निकट आईएसबीटी माजरा ने थाना डोईवाला पर तहरीर दी कि अज्ञात चोरो द्वारा मियांवाला स्थित उनके गोदाम से सैटरिंग की कुछ प्लेटे चोरी कर ली हैं। जिस पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 401/2022 धारा-380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए 12 दिसंबर को तीन आरोपियों को चोरी की गयी सैटरिंग की 121 प्लेटे बेचने को दो छोटे हाथी (लोडर वाहन) से परिवहन करते हुए बरामद होने पर कुआंवाला से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से थाना रानीपोखरी व डालनवाला क्षेत्र मे भी चोरी गयी सैटरिंग की प्लेटे बरामद हुयी। जिस पर थाना रानीपोखरी व डालनवाला थाने को इस सन्दर्भ मे आवश्यक कार्यवाही करने को पुलिस ने कहा है।
पुलिस ने आरोपियों का नाम विवेक सिहं पुत्र नवल किशोर निवासी चन्द्रमणी मोहब्बेवाला थाना पटेल नगर देहरादून स्थायी पता ग्राम दलपत बिशनपुर तहसील व थाना ढाका जिला मोतीहारी बिहार, रामफलक पुत्र स्व0 बीरा सिहं निवासी मोहब्बेवाला देहरादून स्थायी पता ग्राम सीतामणी थाना, बिहार, मनीष पुत्र फकरू शाहनी निवासी मोहब्बेवाला देहरादून स्थायी पता महरौली पो0 पंचोक थाना बिशनपुर जिला दरभंगा बिहार बताया है।
बरामदगी विवरण माल
02 छोटे हाथी
यूके07सीबी-8117
यूके07सीबी-6294
121 सैटरिगं प्लेट