राज्य सरकार करेगी जल्द ही राज्य सहकारी बैंकों में नेट बैंकिंग की व्यवस्था…
उत्तराखंड में आने वाले दिनों में राज्य और जिला सहकारी बैंकों की तस्वीर बदलेगी। वे न केवल राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों से प्रतिस्पर्धा करेंगे, बल्कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध करा सकेंगे। राज्य सरकार जल्द ही राज्य सहकारी बैंकों में नेट बैंकिंग की व्यवस्था करने जा रही है, इसके साथ ही जल्द ही मोबाइल और डिजिटल बैंकिंग की व्यवस्था भी किसानों के लिए की जाएगी ।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सहकारिता विभाग की बैठक में मंत्री धन सिंह रावत ने इसके निर्देश दिए है।बताया जा रहा है कि राज्य के सहकारी बैंकों में जल्द नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू होगी। सहकारी बैंकों में ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, टेलीफोन बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, ई-बैंकिंग की सुविधा नहीं है। इसकी वजह से इन बैंकों के ग्राहकों को अधिकतर लेनदेन शाखा से ही करना पड़ता है। लेकिन अब जल्द ही ये सुविधाएं शुरू होने वाली है।