उत्तराखण्ड के नगरपालिका और पंचायत सहित 70 विभागों में कनिष्ठ सहायक पदों का परिणाम जारी…
उत्तराखण्ड के नगरपालिका और पंचायत सहित 70 विभागों में कनिष्ठ सहायक पदों का परिणाम जारी किया गया है। लोक सेवा आयोग ने 440 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। 30 नवंबर 2022 को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक पद के लिए एक विज्ञापन जारी किया था।
आयोग ने 5 मार्च 2023 को लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा ली, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी में टंकण और कंप्यूटर संचालन के आधारभूत ज्ञान की जांच की गई थी। परीक्षा में सफल होने वालों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया। आज कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022 का चयन परिणाम विभागवार और पदवार श्रेष्ठताक्रम में अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत की गई वरीयता के क्रम में जारी किया गया।
लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य कर विभाग में सबसे अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। 138 युवा अभ्यर्थियों का उत्तराखण्ड राज्य कर विभाग में चयन हुआ है। राज्य की 13 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों ने आयोग के परिणामों को जारी किया है। आप इन परिणामों को आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर देख सकते हैं।