विभाग को है हादसे का इंतजार, थराली में सड़क का बुरा हाल

थराली विकासखण्ड में थराली से चौण्डा-किमनी को जोड़ने वाला सड़क मोटरमार्ग खस्ताहाल हालात में है।

दो से तीन स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त होने से जहां एक ओर वाहनों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है तो वहीं यहां से गुजरने वाले वाहनों को दुर्घटना का भी भय बना हुआ है लेकिन लगता है सड़क कार्यदायी संस्था किसी बड़े हादसे का ही इंतजार कर रही है वरना पिछले साल बरसात के मौसम में क्षतिग्रस्त हुई सड़क को अब तक ठेकेदार और विभाग द्वारा दुरस्त कर लिया गया होता।

दरअसल चौण्डा काखड़ा किमनी देवल गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क पर कार्यदायी संस्था NPCC विभाग द्वारा 2019 में कार्य पूरा किया जा चुका है और अब 2020 से 2025 तक सड़क को पांच साल के लिए अनुरक्षण में रखा गया है और इस अनुरक्षण के लिए विभाग ने 28 लाख रुपये का मद भी रखा है। बावजूद इसके विभाग और ठेकेदार पिछले एक वर्ष से सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं कर पाए हैं जबकि अनुरक्षण के इस मद में झाड़ी कटान से लेकर वायर क्रेट निर्माण और पांच वर्षों में सड़क को क्षति पंहुचने पर सड़क की मरम्मत का कार्य होना है बावजूद इसके सड़क अभी भी खस्ताहाल बनी हुई है और सरकारी महकमा किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।

ग्रामीणों के मुताबिक सड़क के किनारों पर पुश्ते टूटने से दुर्घटना का भय बना हुआ है और कई जगहों पर जान जोखिम में डालकर ग्रामीण आवाजाही को मजबूर हैं लेकिन ठेकेदार और npcc विभाग सड़क को सुधारना तो दूर क्षतिग्रस्त स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने की तक जहमत नहीं पाया 

ग्रामीण ठेकेदार से लेकर विभागीय अधिकारियों तक सड़क की मरम्मत कराने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन विभागीय अधिकारियो के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही वहीं NPCC विभाग के अभियंता अभिषेक ने टेलीफोन पर जानकारी देते हुए कहा कि विभाग द्वारा आपदा मद में सड़क की मरम्मत का इस्टीमेट बनाकर भेजा गया है और स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.