T20 World Cup: विराट कोहली के लिए क्या.. बोल गए मैथ्यू हेडन जिससे बरपा है हंगामा, जानिए..
T20 World Cup में रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा इस पर बहस अभी जारी है। ओपनिंग स्लॉट के लिए यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली दो दावेदार हैं। क्रिकेट विशेषज्ञ इन दोनों ही खिलाड़ियों में से कौन पारी की शुरुआत करेगा इसे लेकर अपनी पसंद बता रहे हैं।
इस बीच ऑस्ट्रेलियाई पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट मैथ्यू हेडन का एक बयान सामने आया है जिसने हर किसी को भौंचक्का कर दिया है। हेडन का कहना है कि विराट कोहली जिस फॉर्म में हैं उस हिसाब से उन्हें पारी की शुरुआत करनी चाहिए। अगर कोहली ओपनिंग नहीं करते हैं तो हेडन उन्हें अपनी भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं करेंगे।
ESPNCricinfo से बात करते हुए मैथ्यू हेडन ने भारत की Playing XI को लेकर कहा कि किसी भी प्लेइंग XI के टॉप 5 या 6 बल्लेबाज राइट हैन्डिड नहीं हो सकते। ऐसे में दूसरी टीमों को फायदा मिलेगा। इस वजह से टॉप ऑर्डर में एक लेफ्टी होना चाहिए। आपको बताया दें कि हेडन ने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को टीम इंडिया का ओपनर चुना है, वहीं रोहित शर्मा को उन्होंने नंबर-4 पर रखा है। उनके मुताबिक रोहित चौथे नंबर पर बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।