भैयादूज पर बहनों ने भाई के माथे पर लगाया तिलक
ऋषिकेश। तीर्थनगरी में भैयादूज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगा उनके दीर्घायु की कामनाएं की। भाइयों ने भी बहनों को आकर्षक उपहार भेंट किए। बुधवार को तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्रों में भैयादूज को लेकर बहन-भाइयों में उत्साह रहा। विवाहित बहनों ने अपने मायके पहुंचकर परंपराओं का निर्वहन किया।
वहीं भाई भी उपहार लेकर बहन की ससुराल पहुंचकर रीति रिवाज को निभाया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर कलाबा बांध दीर्घायु के लिए माथे पर तिलक लगाया। साथ ही आरती उतार और मिठाई खिलाकर मंगल कामनाएं की। त्योहार को लेकर बाजार में भी भीड़ रही। गिफ्ट सेंटर की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखी। लोगों ने आकर्षक उपहार खरीदे।
कपड़े खरीदने को लेकर भी लोगों में उत्साह दिखा। वहीं मिठाई की दुकानों पर भीड़-भाड़ रही। सुबह से ही बाजारों में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। भैया दूज पर्व को लेकर छोटे बच्चों में सबसे अधिक उत्साह रहा। उधर, डोईवाला, रायवाला, रानीपोखरी, श्यामपुर आदि क्षेत्रों में भैया दूज का पर्व धूमधाम से मनाया गया।