Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरेन्द्र नगरI राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारम सांस्कृतिक समारोह के साथ सोमवार को सम्पन्न हो गयाI शिविरार्थी छात्र/छात्राओं ने सात दिनों तक कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार के निर्देशन मे चयनित ग्राम मे सेवा, श्रम और समसामयिक विषयों जैसे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण, डिजिटल कौशल, वित्तीय जागरूकता व महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास कियाI
शिविर के दौरान शिविरार्थी द्वारा आशा किरण सेवा आश्रम मे रह रहे निराश्रितों को फलाहार और खाद्यय पदार्थ के पैकेटों का वितरण करते हुये स्वच्छता अभियान चलाया और नगर मे मतदाता जागरूकता रैली निकालीI बताते चले कि यहाँ स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ पाँच मार्च को तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या प्रसाद उनियाल द्वारा किया गया थाI
शिविर के समापन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि सहायक प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, नरेंद्र नगर (टि.ग) वीरेंद्र प्रताप ने स्वंय सेवियों से अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुये बताया कि इस प्रकार के कैंप से टीम के साथ काम करने और दूसरों की निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा सीखने को मिलती हैI विशिष्ट अतिथि सरिता जोशी ने छात्र/छात्राओं से अपील करते हुये कहा कि शिविर के माध्यम से सीखी हुये बाते अपने जीवन मे उतारने की कौशिश करेंI प्राचार्य प्रोo आर के उभान ने अपने संदेश मे छात्रों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुये कहा कि जीवन मे सफल होने के लिए अनुशासन और विनम्रता आवश्यक हैI
कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये सात दिवस मे शिविर की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दीI एनएसएस के शिविरार्थीं सुनीता, अंशिका, स्वाति महेश और राजन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किएI शिविर मे मतदाता जागरूकता तथा नशे के दुष्प्रभाव विषयों पर निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया I निबंध प्रतियोगिता मे सुनीता थापा प्रथम स्थान जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान प्रिया चौहान और रिंकी हासिल करने मे सफल रही I
पोस्टर प्रतियोगिता मे पहला स्थान रिंकी वही दूसरा और तीसरा स्थान सुनीता और विशाल हासिल करने मे कामयाब रहें I विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार और समृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर जूनियर प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, नरेंद्र नगर (टि.ग) के अनुपम सेमवाल, स्टाफ सदस्य डॉ सोनी तिलरा, अजय, भूपेंद्र आदि के साथ सभी स्वंयसेवी उपस्थित रहें I
अभिज्ञान समाचार (Abhigyan Samachar) उत्तराखंड से संचालित होने वाला एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना लेख/कविता या अपने क्षेत्र की समस्या को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें abhigyansamachar@gmail.com पर ई-मेल भेज सकते हैं।