PM मोदी बोले; देश के लिए अगले पांच वर्ष अहम, विकसित भारत की दिशा में लगानी है लंबी छलांग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगले पांच वर्ष देश के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस अवधि में देश को विकसित भारत की दिशा में लंबी छलांग लगानी है। नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन संबोधन में PM मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता वर्ष में प्रत्येक दिन चौबीसो घंटे देश की सेवा में तत्पर रहते हैं लेकिन उन्हें अगले 100 दिनों में नए जोश और नए विश्वास के साथ काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि आज 18 फरवरी है और जो युवा इस अवधि में 18 वर्ष के हो चुके हैं वे देश की 18वीं लोकसभा चुनने जा रहे हैं। PM ने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को अगले 100 दिनों में सभी का विश्वास जीतने के लिए प्रत्येक नए मतदाता, नए लाभार्थी और प्रत्येक समुदाय के पास जाना होगा।
PM ने कहा कि एनडीए को चार सौ सीटों तक ले जाने के लिए भाजपा को तीन सौ 70 सीटों का आंकड़ा पार करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश मानता है कि भाजपा की वर्तमान सरकार ने देश को भ्रष्टाचार और आतंकी हमलों से मुक्त बनाया है और गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के जीवन में सुधार किया है।
उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्ष साहसिक निर्णयों और भविष्य की नीतियों के लिए समर्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राम मंदिर निर्माण, करतारपुर गलियारे के खुलने, आर्टिकल 370 हटाने और नई शिक्षा नीति लागू करने के साथ दशकों से अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने का साहस दिखाया है।
PM ने कहा कि भारत की जनता लंबे समय से इन परिवर्तनों को धरातल पर उतरते देखना चाहती थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र अपने इतिहास और संस्कृति को स्वीकार करके अपने भविष्य का निर्माण करता है।