पंचम अध्यक्ष, दिलबर महामंत्री व गौरव बने संयुक्त मंत्री
-
राजकीय शिक्षक संघ ऊखीमठ का गठन
रूद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ ऊखीमठ के द्विवार्षिक निर्वाचन में नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए पंचम सिंह राणा निर्वाचित घोषित किये गये, अन्य पदों पर उपाध्यक्ष पद पर कैलाश गार्ग्य, महिला उपाध्यक्ष रीना गैड़ी,ब्लॉक महामंत्री पद पर दिलबर कोटवाल, संयुक्त मंत्री गौरव असवाल, संयुक्त मंत्री महिला पिंकी भंडारी, आय व्यय निरीक्षक के पद पर अरविंद नेगी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।
राजकीय शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी के गठन के उपरांत संघ ने शैक्षिक यूनियन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में केदार घाटी के पत्रकार, समाजसेवी और राजनीतिक कार्यकर्ता त्रिभुवन चौहान रहे।
गोष्ठी में राजकीय शिक्षक संघ उखीमठ ने शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जाने का संकल्प दोहराया, इसके साथ ही शिक्षक हितों के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया।
नई कार्यकारिणी के संयुक्त मंत्री गौरव असवाल ने कहा कि हमारे सामने नई शिक्षा नीति,नई तकनीकी एवं एआई के ज्ञान के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ चलने की चुनौती है,उन्होंने कहा कि संघ इस दिशा में सृजनात्मक कार्य करेगा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक संघ के पूर्व पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे इसके साथ ही गरिमामय ढंग से संगोष्ठी का समापन हो गया।