अभिज्ञान समाचार / जम्मू।
शनिवार सुबह को जम्मू के आरएस पुरा के अरानिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने जब इस ड्रोन को देखा तो गोलाबारी की। गोलाबारी के बाद ड्रोन वापस पीछे लौटने के लिए मजबूर हुआ।
जम्मू सीमांत के बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक एसपी संधू ने बताया कि आर एस पुरा के रानियां सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुबह 4:45 पर एक ड्रोन देखा गया। जिसके बाद इस पर 8 राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर वापस लौट गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से इलाके में तेजी से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं ड्रोन की मदद से हथियार या नशीली चीजों की खेप तो नहीं गिराई गई। 4 मई को सांबा में बीएसएफ द्वारा सुरंग का पता चलने के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की गतिविधियां बढ़ गई हैं। पिछले एक हफ्ते में इस तरह की यह दूसरी घटना है।