महिलाओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए तपोवन ग्राम की महिलाओं के लिए फल प्रसंस्करण पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक मानव संसाधन निखिल गुप्ता द्वारा किया गया मुख्य अतिथि निखिल कुमार ने कहा कि“एनटीपीसी निरंतर समाज के विकास के उद्देश्य को ध्यान में रख आगे बढ़ रहा है और आशा है की नारी सशक्तिकरण की दिशा में ये प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी महिलाओं के लिए सार्थक एवं उपयोगी साबित होगा। एनटीपीसी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव के सभी लोगों को कंपनी द्वारा किए जा रहे विविध जनउपयोगी कार्यों की भी जानकारी दी। साथ ही आश्वस्थ किया की एनटीपीसी सदैव ही परियोजना प्रभावित गांवों के साथ खडी है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक (आर एण्ड आर) आर. के सिघंल, ग्राम प्रधान तपोवन किशोर कन्याल, अध्यक्ष महिला मंगल दल सुमित्रा देवी ,वन पंचायत सरपंच भाल चन्द्र चमोला, जनमैत्री के सचिव प्रदीप चैहान आदि उपस्थित रहे।