नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने संभाला पदभार, कही ये बात…

Tehri News: उत्तराखडं के टिहरी जिले से अहम खबर आ रही है। यहां नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी (Tehri Chief Development Officer) मनीष कुमार IAS Manish Kumar ने अपना कार्यभार संभाला लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई है। उन्होंने कहा है कि प्रशासनिक कार्यशैली में बदलाव लाना और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करना प्रतिबद्धता बताया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बताया जा रहा है कि टिहरी जिले में सीडीओ का कार्यभार ग्रहण करने के बाद मनीष कुमार ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी के सहयोग के जनपद का विकास सुनिश्चित कर जिले को नंबर वन पर लाने का काम करेंगे। इसके साथ ही जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण और लाभकारी योजनाओं को लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि टिहरी गढ़वाल के मुख्य विकास अधिकारी के रूप में 2018 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले मनीष कुमार देहरादून, उत्तरकाशी और ऋषिकेश में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…