नरेंद्रनगर: डॉ संजय अध्यक्ष व डॉ विक्रम बर्त्वाल स्टाफ क्लब के सचिव मनोनीत

STAFFCLUB2

नरेंद्र नगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। अध्यक्ष पद पर डॉ संजय महर एवं सचिव पद पर डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल को मनोनीत किया गया है।

आज सत्र 2024-25 का आखिरी कार्य दिवस होने के कारण स्टाफ क्लब द्वारा मध्यान्ह 12:00 बजे रुषा सभागार में स्टाफ क्लब सदस्यों के लिए चाय पार्टी एवं महाविद्यालय के स्थानांतरित एवं कार्यभार कारण करने वाले प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के सम्मान में स्वागत एवं विदाई कार्यक्रम रखा गया था।

इस अवसर पर स्टाफ क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक कॉलेज प्राचार्य यू सी मैठाणी उपाध्यक्ष पद पर डॉ सुशील कुमार कगडियाल, कोषाध्यक्ष पद पर गणेश चंद्र पांडे, सह-सचिव, रंजन जोशी एवं सदस्यों के रूप में डॉ मनोज फोन्दणी, डॉ जितेंद्र नौटियाल, गिरीश जोशी, अनूप नेगी, अजय पुंडीर का मनोनयन किया गया। इससे पूर्व स्टाफ क्लब द्वारा उत्तरकाशी से स्थानांतरित होकर आये रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ कमल कुमार बिष्ट को प्राचार्य एवं स्टाफ क्लब के सचिव डॉ राजपाल रावत द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्टाफ क्लब की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ संजय महर ने सभी का आभार प्रकट करते हुए महाविद्यालय हित में कार्य करने का आश्वासन दिया। बैठक में डॉ सुशील कुमार कगडियाल, डॉ सुधारानी, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ जितेंद्र नौटियाल ने भी विचार व्यक्त किये। प्राचार्य यू सी मैठाणी ने अपने संबोधन में नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए सभी से महाविद्यालय हित में कार्य करने की अपील की।

सभा का संचालन डॉ राजपाल रावत तथा धन्यवाद प्रस्ताव स्टाफ क्लब के नव मनोनीत सचिव डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने ज्ञापित किया। इसके अलावा महाविद्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कॉलेज एनएसएस यूनिट ने योग कार्यक्रम आयोजित किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…