नैनीताल: 300 रुपये में बना जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट सत्यापन में हुआ खुलासा

हल्द्वानी। उत्तराखंड में फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने का मामला नैनीताल के हल्द्वानी शहर से सामने आया है। घटना का खुलासा पासपोर्ट सत्यापन के दौरान हुआ। हल्द्वानी में बरेली रोड स्थित एक बैंक में आधार कार्ड अपडेट का काम करने वाले युवक पर 300 रुपये में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फर्जी प्रमाण पत्र ने सुरक्षा के दावे के पोल खोल दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को दी तहरीर में निसार पुत्र सज्जन निवासी पप्पू इन्द्रानगर ने बताया कि उसको पासपोर्ट बनाने के लिये आधार कार्ड की आवश्यकता थी। उसके आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत दर्ज हुई थी। जिस कारण पासपोर्ट आवेदन करने के लिये आयु कम हो रही थी। वह 28 नवम्बर 2022 को बरेली रोड स्थित एक बैंक में आधार कार्ड अपडेट कराने गया तो वहां संजीत नाम का एक व्यक्ति आधार कार्ड बनाने का काम कर रहा था।

उन्होंने संजीत से आधार कार्ड में जन्मतिथि संशोधित कर जन्मतिथि बढ़ाये जाने के लिये कहा तो उसके द्वारा बताया गया कि आधार कार्ड अपडेट करने के लिये जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी, लेकिन उसके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं था। इस बीच पप्पू ने कर्मचारी से कैसा बनेगा पूछा तो उसने 300 रुपये में बनाने की बात कही। व्यक्ति ने 300 रुपये दे दिए, करीब आधे घण्टे में उसे जन्म प्रमाण पत्र मिल गया। इसके बाद बैंक शाखा में 100 रुपये फीस जमा की तो आधार कार्ड की भी स्लीप दे दी गई। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.