उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना…
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए विभाग ने लोगों से सुरक्षा बरतने की अपील की है। तो वहीं केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गर्जना हो सकती है। वही 9 से 11 मई तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
बता दें कि बीते रविवार की सुबह राजधानी देहरादून में धूलभरी आंधी चली। वहीं कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। यहां दिन के समय बादल छाए हुए थे और कभी धूप निकली हुई थी। इसके साथ ही रविवार को देहरादून का तापमान 32.8 दर्ज किया गया, वहीं पंतनगर का 35.1, मुक्तेश्वर का 23.9, टिहरी का 19.9 और मसूरी में 20 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।