IPL 2023 का आज से आगाज, भिड़ेंगी गुजरात टाइटन्स व चेन्नई सुपर किंग्स
TATA IPL 2023: IPL 2023 का पहला मुकाबला डिफएन्डइंग चैंपियन GUJRAT TITANS और चार बार खिताब जीत चुकी टीम CHENNAI SUPER KINGS के बीच होगा। शुक्रवार को यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। आज के मैच में दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी।
उधर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या खुद महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन हैं और उन्होंने धोनी से काफी कुछ सीखा है। ऐसे में धोनी और हार्दिक की टीमों के बीच की जंग काफी रोमांचक होगी। दोनों टीमों में कुछ बदलाव हुए हैं और मिनी ऑक्शन में दोनों टीमों ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। क्रिकेट एक्सपर्टस कि मानें तो चेन्नई की टीम बेन स्टोक्स के आने से और मजबूत हुई है, जबकि केन विलियम्सन गुजरात की टीम को संतुलन देने में मददगार साबित होंगे।
ये होगी संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपरकिंग्सः
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह।
गुजरात टाइटंसः
शुभमन गिल, केन विलियम्सन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।