देवभूमि तक पहुंची मूसेवाला मर्डर केस की जांच, राजधानी दून से 6 लोग लिए गए हिरासत में
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एसटीएफ और लोकल पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्दू मूसे वाला की हत्या के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। यह सभी पंजाब नंबर की गाड़ी में सवार थे। यह सभी संदिग्ध सिद्दू मूसे वाला की हत्या से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं पुलिस द्वारा इन्हें पंजाब पुलिस द्वारा मिले इनपुट के आधार पर हिरासत में लिया गया है। पंजाब पुलिस एसपी अभी देहरादून में ही मौजूद है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुरक्षा में कोताही और जवाबदेही को तय करने के लिए उच्चतम स्तर पर जांच के आदेश दे दिए हैं। हत्या की जांच के लिए उन्होंने हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा भी की है। हत्या के बाद एसआईटी का गठन किया गया। मूसेवाला का आज पोस्टमार्टम कराया गया। अब रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा कि हमले में कितने हथियारों का इस्तेमाल हुआ।