माता वैष्णो देवी दर्शनों के लिए जानें वाले श्रद्धालुओं के लिए नव वर्ष पर जरूरी खबर

नव वर्ष पर माता वैष्णो देवी दर्शनों के लिए जानें वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर है। दरअसल. सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने प्रैस वार्ता के दौरान कहा कि इस बार भी 30, 31, दिसंबर व 1 जनवरी को मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि की उम्मीद है।

श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन करवाने के लिए श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्राइन बोर्ड प्रशासन श्रद्धालुओं को स्टिकर युक्त आर.एफ.आई.डी. देने जा रहा है। बिना स्टीकर युक्त आर.एफ.आई.डी. के किसी भी श्रद्धालु को वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ने की अनुमति नहीं होगी। गर्ग ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है जिसके तहत कटड़ा सहित वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओें को रोकने के लिए विभिन्न स्थल निर्धारित किए गए है जिन पर सी.सी.टी.वी. कैमरों सहित ड्रोन की मदद से नजर रखी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.