शनिवार को श्री झंडेजी के आरोहण के साथ ऐतिहासिक झंडा मेला शुरू
Dehradun: राजधानी देहरादून में शनिवार को श्री झंडेजी के आरोहण के साथ ही ऐतिहासिक झंडा मेला शुरू हो गया जो 17 अप्रैल तक चलेगा। आज सुबह से ही झंडेजी के आरोहण के लिए दरबार साहिब में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार सुबह सात बजे से पूजा की प्रक्रिया शुरू हुई और झंडे जी पर गिलाफ चढ़ाने का काम शुरू हो गया।
आपको बता दें कि इस बार पंजाब के होशियारपुर निवासी हरभजन सिंह पुत्र हरि सिंह को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ। इस ऐतिहासिक मेले को लेकर देशभर से कई संगतें दून पहुंची हैं। दोपहर बाद श्रीझंडेजी के आरोहण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इस अवसर पर महंत देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि, जो व्यक्ति गुरु के बताए मार्ग पर चलता है, उसे धरती पर ही स्वर्ग की प्राप्ति हो जाती है।
इस दौरान संगतों ने श्री गुरुराम राय महाराज के शबद का सिमरन किया। वहीं, झंडेजी मेले से पहले शुक्रवार को दरबार साहिब से पूरब की संगतों की विदाई की गई। मेले के सह व्यवस्थापक विजय गुलाटी ने बताया कि मेले की परंपरा के अनुरूप श्रीझंडेजी के आरोहण से पूर्व पूरब की संगत को पगड़ी, ताबीज और प्रसाद बाँट किया। श्रीझंडेजी के आरोहण से पूर्व दरबार साहिब और दून की सड़कों पर बड़ी श्रद्धालु उमड़ पड़े।