नव वर्ष के उपलक्ष्य में गढ़भोज का आयोजन
नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के स्टाफ क्लब के द्वारा नववर्ष 2025 के आगमन के उपलक्ष्य में पहाड़ी संस्कृति को प्रोत्साहन देते हुए गढ़भोज का आयोजन किया गया, जिसमें पारंपरिक भढ्ढू दाल के साथ पहाड़ी व्यंजनों का स्टाफ क्लब के सदस्यों और छात्र छात्राओं ने आनंद लिया।
खाना बनाने से लेकर वितरण तक का संपूर्ण कार्य स्टाफ क्लब के सदस्यों द्वारा पारंपरिक परिधान और रीतिरिवाज के साथ किया गया।
कार्यक्रम को संगीतमय बनाते हुए ढोल दमाऊ के साथ सुंदर प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर स्टाफ क्लब के सचिव डॉ राजपाल रावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के कारण संपूर्ण देश में राष्ट्रीय शोक लागू होने के कारण यह कार्यक्रम एक जनवरी को आयोजित नहीं किया जा सका, लेकिन राष्ट्रीय शोक की अवधि खत्म होते होते ही कॉलेज में पारंपरिक रसवाड़ा लगाकर पहाड़ी व्यंजनों में श्रीअन्न का उपयोग कर महाविद्यालय परिवार ने भरपूर रसास्वादन किया।
कार्यक्रम में डॉ संजय मेहर, डा नताशा, डा सुशील कगड़ियाल,
डा मनोज फोंदणी, डा ज्योति, डा विजय, अजय पुंडीर, अनूप नेगी, शीशपाल भंडारी, संजीव कश्यप, आदित्य और मनीष ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यू सी मैठाणी सहित स्टाफ के सभी सदस्य और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।