गौचर मेले में प्रथम संध्या शिक्षण संस्थानों के साथ उत्तराखंड की प्रथम लोकगायिका पदमश्री बसंती बिष्ट एवं कुमाऊं की प्रसिद्ध लोक कलाकार स्वेता माहरा एवं उनकी टीम के नाम रही
चमोली : 71वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले में प्रथम संध्या शिक्षण संस्थानों के साथ उत्तराखंड की प्रथम लोकगायिका पदमश्री बसंती बिष्ट एवं कुमाऊं की प्रसिद्ध लोक कलाकार स्वेता माहरा एवं उनकी टीम के नाम रही।
प्रथम सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के द्वारा प्रतियोगितात्मक कार्यक्रमों के अन्तर्गत लोकनृत्य प्राथमिक वर्ग में प्रा.वि.शैल प्रथम, न्यू सैन्ट पॉल स्कूल गौचर द्वितीय, ब्रिटिश प्री इंग्लिश स्कूल तृतीय स्थान एवं जूनियर वर्ग में ब्रिटिश प्री इंग्लिश स्कूल प्रथम, रा आ बा इ कालेज गौचर द्वितीय, संस्कार द स्कूल तृतीय स्थान वहीं सीनियर वर्ग में राइका गौचर प्रथम, राआबाइका गौचर द्वितीय एवं सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गौचर तृतीय स्थान पर रहे।
मेले में फैंसी ड्रेस शौ में आराध्य संस्कार द स्कूल प्रथम, अराध्य सिंह संस्कार द स्कूल गौचर द्वितीय एवं कु. खुशी रा आ प्रा वि गौचर तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका में एस.एस.राणा से.नि. डायट, डॉ दर्शन नेगी पीजी कालेज गोपेश्वर, डॉ राधा रावत पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर कुशल सिंह भण्डारी प्रधानाचार्य राइका गौचर थे, वहीं कार्यक्रम के सफल संचालन में गम्भीर असवाल, भगवती सिंह रावत, हरीश कुमार, डॉ सुमन ध्यानी शर्मा, श्रद्धा रावत, पुष्पा बिष्ट, पुष्पा कनवासी, डॉ जी.आर.राज, भागचंद केशवानी का विशेष योगदान रहा।