पंच प्यारों की अगुवाई में हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था रवाना, रविवार को खुलेंगे कपाट
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
चार धामों के कपाट खुलने से ही चार धाम यात्रा 2022 की शुरुआत हो गई है। हेमकुंड साहिब यात्रा 2022 के लिए भी पहला जत्था रवाना हो गया है। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए शनिवार को पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था रवाना हुआ है। 22 मई यानी रविवार को सिख समुदाय के पवित्र हिमालय धाम हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिए जाएंगे। शनिवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए गोविंदघाट गुरुद्वारे से पंच प्यारों की अगुवाई में विधि विधान पूर्वक पहला जत्था रवाना हुआ। गुरु गोविंद घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि रविवार यानी आज सुबह 10:30 बजे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। पहले जत्थे में 2500 से ज्यादा संगत हेमकुंड के लिए रवाना हुए हैं।