न्यूज डेस्क। कश्मीर में गैर मुस्लिमों की टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार जारी हैं। इन घटनाओं ने वहां रह रहे हिंदुओं को डरा दिया है। गुरुवार को आतंकियों ने एक हिंदू बैंक मैनेजर को गोली मार हत्या कर दी।
एक के बाद एक हो रही टारगेट किलिंग से घाटी से कश्मीरी पंडित बड़े पैमाने पर पलायन की तैयारी में जुट गए हैं। श्रीनगर के साथ-साथ अनंतनाग के मट्टन में गुरुवार को आतंकी हमलों से डरे कश्मीरी पंडित अपना सामान लेकर बनिहाल (जम्मू) जाने की कोशिशों में लगे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक घाटी में रहने वाले लोग एक बार फिर टारगेट किलिंग का शिकार हो रहे हैं। श्रीनगर के साथ-साथ अनंतनाग, बडगाम, पहलगाम में रहने वाले कश्मीरी पंडित अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
उधर, अनंतनाग के वैस्सू इलाके में भी कश्मीरी पंडित पलायन करने की तैयारी में हैं। पंडितों की मानें तो वे सामन पैक कर चुके हैं, लेकिन सुरक्षाबलों के जवान कैंप से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। बताया दें कि घाटी में लगातार हो रही वारदात से कश्मीरी पंडितों ने पलायन का अल्टीमेटम दिया था। कश्मीर में 19 दिन से पंडितों का प्रदर्शन जारी है। 20 दिन में 6 लोगों की टारगेट किलिंग हो चुकी है।