Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
मुजाहिद अली
सितारगंज। सितारगंज रामलीला भवन में रक्तदान सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि बतौर पहुँचे चौधरी अमरजीत सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही रक्तदान समिति के आयोजको द्वारा क्षेत्र में कई वर्षों से लगाए जा रहे रक्तदान शिविर के लिए प्रशंसा करते हुए समिति को सदैव सहयोग देने की बात कही और स्वम् भी रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में यूनिट रक्त संचार किया गया। रक्त संचार करने के लिए स्व. श्री बाल कृष्ण देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक हल्द्वानी से आई टीम ने रक्तदान से होने वाले फायदों के विषय में बताया। रक्तदान का महत्व बताते हुये स्व. श्री बाल कृष्ण देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक हल्द्वानी के इंचार्ज प्रकाश सिंह मेहता ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की शरीर में कोई कमी नहीं आती है। रक्तदान के उपरांत नए आरबीसी बनते हैं।
इससे व्यक्ति अधिक एक्टिव महसूस करता है। समिति संरक्षक राजीव गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर में लोगों ने रक्तदान किया। रक्त दान कार्यक्रम अध्यक्ष फकीर सिंह कन्याल ने क्षेत्र की समस्त जनता से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान की इस कार्यक्रम में सभी बढ़ चढ़ कर योगदान करें जिससे कि समिति का हौसला बढ़ता रहे।। इस अवसर पर हरपाल सिंह, हरीश दुबे, संदीप बिष्ट,आदेश ठाकुर, संतोष दुबे, संदीप बाबा, राकेश त्यागी, तारक मंडल, राजू हरियाणवी, फरजन अली, पंकज गहतोड़ी, हरीश सतवाल, शेर सिंह, चन्दन सिंह, विपुल शर्मा, कैलाश पांडेय,डॉ रोशन, प्रकाश सिंह मेहता, अनिल बिष्ट, भानु, रीता, प्रिया श्रीवास्तव, हिना खान, किरन राणा, भावना, खुशी, सूरज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
अभिज्ञान समाचार (Abhigyan Samachar) उत्तराखंड से संचालित होने वाला एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना लेख/कविता या अपने क्षेत्र की समस्या को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें abhigyansamachar@gmail.com पर ई-मेल भेज सकते हैं।