राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में ई-रक्त कोष रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन
देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में ई-रक्त कोष रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में संपादित किया गया।
ई- रक्त कोष रजिस्ट्रेशन कैंप के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को को स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व और उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए रक्तदान महादान के बारे में जानकारी दी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परामर्शदाता रेनू कुकरेजा द्वारा रक्तदान देने से शरीर में पुनः नया रक्त संचरण होने लगता है जो कि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन सिंह गुसांई द्वारा छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लाभ के विषय में जानकारी देते हुए रक्तदान के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा ई-रक्त कोष पर ऑनलाइन पंजीकृत करने की प्रक्रिया के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालदेवता से आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ई-रक्त कोष अभियान में महाविद्यालय के 40 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई प्राध्यापक जिसमें प्रो0 ज्योति खरे डॉ कविता काला, डाॅ डिंपल भट्ट, डॉ पूजा रानी, डॉ श्रुति चौकियाल, डॉ प्रत्युषा ठाकुर तथा महाविद्यालय कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।