एनसीईआरटी निदेशक दिनेश सकलानी को किया डॉ सोनी ने पौधा उपहार में भेंट।

देहरादून: पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व पौधों को भावनाओ से जोड़ने के लिए फूलों के गुलदस्ता के बजाय पौधे को उपहार में देने के प्रेरणास्रोत पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान दिल्ली के निदेशक दिनेश सकलानी व राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड के निदेशक बंदना गबर्याल का सकलाना पट्टी के राइका पूजारगाव आगमन पर वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने पौधा उपहार में देकर उनका अभिनंदन व स्वागत किया।

निदेशक एनसीईआरटी दिनेश सकलानी ने कहा मुझे गर्ब हैं कि में ऐसे प्रकृति की गोद मे जन्मा हूं जहां चारो तरफ हरियाली ही हरियाली हैं में इसी पूजारगाव का रहने वाला हूं डॉ सोनी का बहुत अच्छा प्रयास है जो उनके द्वारा पौधों को उपहार में देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा हैं वही एससीईआरटी निदेशक बंदना गबर्याल ने डॉ सोनी के कार्यों की सराहन की। कार्यक्रम में सीईओ टिहरी शिवप्रसाद सेमवाल, सीआईईटी सीईओ सुधीर भटनागर, डायट टिहरी प्राचार्य राजेन्द्र डंडरियाल, राइका मरोड़ा के प्रधानाचार्य शरद चंद्र बडोनी, अटल उत्कृष्ट राइका पूजारगाव के प्रधानाचार्य अनिल बिष्ट, कुलदीप चौधरी, विनय धस्माना, अनिल हटवाल, सुधीर शर्मा, बबीता ऐठानी आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…