डाॅ0 दिनेश कुमार ने संभाला उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय देहरादून परिसर के प्रभारी निदेशक का कार्यभार

देहरादून। राजधानी स्थित उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रभारी निदेशक के रूप में डाॅ0 दिनेश कुमार, ऐसोसिएट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र विभाग ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने उनका स्वागत कर उन्हें नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।
डाॅ0 दिनेश कुमार शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को 2011 से  अपनी सेवा दे रहें है। विश्वविद्यालय के विभिन्न दायित्वों का बड़े ही कुशलता के साथ डाॅ0 दिनेश कुमार ने निर्वहन किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि देहरादून परिसर के नवीन दायित्वों के साथ-साथ जिम्मेदारी भी काफी अधिक बढ़ गयी है। गढ़वाल क्षेत्र से अधिक छात्र/छात्राएं विश्वविद्यालय में पंजीकृत हैं।
छात्रों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए गढ़वाल के दूर-दराज के गांवों के छात्रों का मुख्यालय हल्द्वानी पहुंचना अत्यधिक कठिन एवं आर्थिक दृष्टि से भी खर्चीला है। लिहाजा विश्वविद्यालय के परिसर के निर्माण के लिए सरकार की ओर से देहरादून में ही  बुल्लावाला में भूमि दी गई है जिसमे परिसर के भवन निर्माण को प्रयास तेज़ किये जाएंगे। साथ ही परिसर को तकनीकी माध्यम से और क्रियाशील बनाया जायेगा व गढ़वाल परिक्षेत्र में छात्रों की समस्याओं के निराकरण हेतु परिसर अनवरत कार्य करता रहेगा।
छात्रों के अध्ययन-अध्यापन हेतु परिसर में काउंसलरों को और अधिक तकनीकी के साथ जोड़ा जाएगा जिससे छात्रों को अध्ययन करने में कोई समस्या न आए। साथ ही अध्ययन सामग्री को अविलंब छात्रों तक पहुंचाने हेतु और अधिक प्रयास किया जायेगा। स्वागत कार्यक्रम में डॉक्टर सुभाष रमोला, डॉ नरेंद्र जगूड़ी, डा भावना, अरविंद, बृजमोहन खाती, अभिषेक, अजय सिंह, गोविंद सिंह, अनिल कंडारी, चंद्रबल्लभ सहित परिसर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.