देहरादून: मतगणना की तैयारियां पूरी, सबसे पहले राजपुर तो आखिर में जारी होंगे धर्मपुर सीट के चुनाव परिणाम
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होनी है। जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने इसकी पुख्ता तैयारियां कर ली हैं। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि “हर सीट पर 14 टेबल के हिसाब से राउंड तय किए गए हैं। जिस सीट पर जितने बूथ होंगे उसे 14 से भाग देकर राउंड निकाल लिए गए हैं।” यानि कि जहां जितने राउंड होंगे वहां के परिणाम उतनी ही देर में प्राप्त होंगे। राउंड के हिसाब से देखें तो राजपुर रोड, विकासनगर व देहरादून कैंट के परिणाम सबसे पहले आएंगे। वहीं बूथों की संख्या व राउंड के हिसाब से धर्मपुर सीट के परिणाम सबसे अंत में जारी हो पाएंगे।
इन स्थानों पर होनी है मतगणना
- चकराता, विकासनगर, सहसपुर व रायपुर (वॉलीबॉल हाल)।
- धर्मपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला (नई बिल्डिंग, शूटिंग रेंज हाल)।
- ऋषिकेश, (बैडमिंटन हाल)।
विधानसभा सीट बूथ राउंड
1- राजपुर रोड, 142 बूथ, 11 राउंड
2- विकास नगर, 142 बूथ, 11 राउंड
3- देहरादून कैंट, 154 बूथ, 11 राउंड
4- मसूरी, 178 बूथ, 13 राउंड
5- ऋषिकेश, 180 बूथ, 13 राउंड
6- डोईवाला, 191 बूथ, 14 राउंड
7- सहसपुर, 212 बूथ, 16 राउंड
8- रायपुर, 216 बूथ, 16 राउंड
9- चकराता, 230 बूथ, 17 राउंड
10- धर्मपर, 241 बूथ, 18 राउंड
“पोस्टल बैलेट के लिए भी अलग टेबल लगायी गयी है जिसमें इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (ETBPS ) की प्री-गणना के लिए अलग टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए अलग टेबल होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी।” – पीएस रावत, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी।
“मतगणना को लेकर पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल व पीएसी की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। विधानसभावार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। अधिकारियों को यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि केवल अधिकृत अधिकारी व कर्मचारी ही मतगणना स्थल तक जा पाएं। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर लोकल पुलिस, रिजर्व पुलिस लाइन में रिजर्व फोर्स की तैनाती की गई है।” – जन्मेजय खंडूड़ी, एसएसपी, देहरादून।