देहरादून: उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
देहरादून। मंगलवार को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गाँव मोथरोवाला में पर्यावरण जागरूकता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
टिहरी विस्थापित समिति के सभागार में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का विषय “पर्यावरण संरक्षण एवं चेतना” था। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लगभग 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि पार्षद मोथरोवाला मामचन्द्र ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। सभी वर्गों में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि की ओर से पुरस्कार वितरित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष दर्शन लाल बिंजोला, विशिष्ट अतिथि टिहरी विस्थापित समिति के सेमवाल जी एवं श्री पैन्यूली आमंत्रित थे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र जगूडी व डॉ० भावना डोभाल ने किया। प्रभारी निदेशक डॉ० सुभाष रमोला ने विशेष धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका में श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती सुनीता सिंह एवं श्रीमती निरूपमा जी उपस्थित थीं।