चक्रवाती तूफान रेमाल: भीषण चक्रवाती तूफान रेमाल अब प्रचंड रूप लेने लगा है। बंगाल की खाडी के मध्य-पूर्व में बना कम दबाव का क्षेत्र कल भीषण चक्रवाती तूफान रेमाल में बदल जाएगा। यह कल रात बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। इस दौरान अगले चार दिन तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगह तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले चार-पांच दिन तक उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों और मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, विदर्भ और छत्तीसगढ में भी तेज गर्मी पडेगी।
पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान बंगाल की खाडी के दक्षिण-पश्चिमी और उत्तर-पूर्व में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के सक्रिय होने की संभावना है।