भारत की अंडर-19 टीम का मजाक उड़ाने वाले पाकिस्तानी प्रशंसकों को क्रिकेटर इरफान पठान ने लगाई लताड़

भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इरफान पठान ने विश्व कप फाइनल में भारत की अंडर-19 टीम के खिलाफ मिली हार के लिए पाकिस्तानी प्रशंसकों को लताड़ लगाई है.

2024 अंडर-19 विश्व कप फाइनल में भारत के ऑस्ट्रेलिया से 79 रन से हारने के बाद इरफान पठान इस बात से नाराज थे कि युवा भारतीय क्रिकेटर्स को ट्रोल किया जा रहा था और इसी बात पर पाकिस्तानी प्रशंसकों को उन्होंने जमकर लताड़ लगाई.

अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा ”उनकी टीम अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई, इसके बावजूद सीमा पार के कीबोर्ड योद्धा हमारे युवाओं की हार पर खुश हो रहे हैं। यह नकारात्‍मक बर्ताव उनकी देश की खराब मानसिकता का असर दिखाता है।”

आपको बता दें कि इरफान पठान ने हैशटैग पड़ोसी का उपयोग किया। इरफ़ान इस शब्‍द से पाकिस्‍तानी फैंस को छेड़ते हैं। यह उन्‍होंने तब शुरू किया जब 2022 टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत ने ग्रुप चरण के मुकाबले में पाकिस्‍तान को मात दी थी। विराट कोहली भारत की जीत के हीरो रहे थे, जिन्‍होंने अद्भुत पारी खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जितावाई थी।

इसके बाद से पाकिस्‍तानी फैंस जब इरफान पठान को ट्रोल करते हैं तो इस हैशटैग का उपयोग करते हैं। यह आपसी हैशटैग बन चुका है कि दोनों एक-दूसरे के लिए पड़ोसी शब्‍द का उपयोग करते हैं।

https://x.com/IrfanPathan/status/1756718388863549769?s=20

Leave A Reply

Your email address will not be published.