देश के सामाजिक और आर्थिक विकास मे युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण : अस्मिता ममगाई

युवा संवाद: भारत@2047 कार्यक्रम के अंतर्गत धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान मे एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन

नरेन्द्र नगरI युवा संवाद: भारत@2047 कार्यक्रम के तहत धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान मे एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन हुआI
गोष्ठी के संयोजक डॉ. संजय कुमार के दिशा निर्देशन मे नरेन्द्रनगर के विभिन्न स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर देश की समृद्धि में सहभागी बनने का संकल्प लियाI कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी, नरेन्द्रनगर, अस्मिता ममगाई और विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सिंह पुंडीर रहेंI
कार्यक्रम के स्वागत सम्बोधन मे प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने कहा कि जब हम संगठित होकर किसी दिशा मे काम करते है तो सार्थक परिणाम मिलते है. इसलिए विकसित भारत की ओर किए जा रहे प्रयासों में एकता और एकजुटता की महत्त्वपूर्ण भूमिका है I साथ ही कहा कि 2047 मे देश को आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर हमे एक विकसित भारत का निर्माण करना हैI
गोष्ठी मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, अस्मिता ममगाई ने युवा संवाद: विकसित भारत@2047 विषय पर कहा कि देश के सामाजिक और आर्थिक विकास मे युवाओं का योगदान महत्त्वपूर्ण हैI हम एक ऐसे राष्ट्र की कल्पना कर रहे है जो भ्रष्टाचार मुक्त, सशक्त महिला, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं व रोजगार सबके लिए सुलभ होंI उन्होने छात्र/छात्राओं से अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुये कठिन परिश्रम की बात कहीI
साथ ही कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता, लिहाजा कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता हैI वही क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुरेन्द्र सिंह पुंडीर ने विरासत पर गर्व करने पर ज़ोर दियाI राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत@2047 पर अपने विचार साझा करने का अवसर प्रदान करना हैI ताकि भारत के नीति निर्माता विकसित भारत के ड्राफ्ट निर्माण मे उत्कृष्ट विचारों को शामिल कर सकेंI कार्यक्रम का संचालन करते हुये डॉ सृचना सचदेवा ने कहा कि युवा शक्ति के कार्यों से ही राष्ट्र को आकार मिलता हैं और विकसित राष्ट्र संकल्पना को साकार करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा; ताकि सन 2047 तक भारत विकासशील का चोला उतारकर विकसित राष्ट्र के रूप मे स्थापित हो सकेंI
कार्यक्रम मे “मेरे सपनों का भारत 2047 विषय पर आयोजित निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं मे छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लियाI निबंध प्रतियोगिता मे ज्योति बीएससी तृतीय वर्ष ने पहला स्थान जबकि लक्ष्मी और निशा पुंडीर कक्षा ग्यारह बालिका इंटर कॉलेज, नरेन्द्रनगर ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कियाI वहीँ भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान नेहा जोशी बीएससी तृतीय वर्ष ने प्राप्त करने मे कामयाबी हासिल की तो प्रिया कक्षा ग्यारह बालिका इंटर कॉलेज नरेन्द्रनगर ने द्वितीय स्थान जबकि तृतीय स्थान शीतल नेगी बीएससी तृतीय वर्ष ने हासिल कियाI विजेता प्रतिभागियों को क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, अस्मिता ममगाई द्वारा पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गएI गोष्ठी मे प्रो. आशुतोश शरण, डॉ. जितेंद्र नौटियाल ने भी विकसित भारत के सपने पर अपने विचार साझा किएI कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ सभी छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहेंI
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…